गुजरात चुनाव के पहले चरण में 68 फीसदी मतदान
गुजरात चुनाव के पहले चरण के लिये 19 जिलों में आज 89 सीटों के लिये हुई वोटिंग के लिये मतदाताओं में खूब जोश देखा गया, जिसके कारण बंपर वोटिंग हुई। चुनाव आयोग के अनुसार पहले चरण में 5 बजे तक कुल 68 फीसदी मतदान दर्ज किया गया।
अहमदाबाद: गुजरात चुनाव के पहले चरण के लिये 19 जिलों में आज 89 सीटों के लिये मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। चुनाव आयोग के अनुसार पहले चरण में 5 बजे तक कुल 68 फीसदी मतदान हुआ। इसी के साथ कुल 977 उम्मीदवारों की किस्मत भी इवीएम में कैद हो गई है, जिसका परिणाम 18 दिसंबर को सामने आयेगा।
यह भी पढ़े: गुजरात चुनाव: डाइनामाइट न्यूज को वोटरों ने बताया, किस आधार पर दिये उन्होंने वोट
चुनाव आयोग के मुताबिक 19 जिलों में मतदान शांतिपूर्ण ढंग से पूरा हुआ। पहली बार बड़े स्तर पर सभी ईवीएम में वीवीपीएटी प्रणाली का प्रयोग किया गया। राज्य में पहली बार ईवीएम के साथ वोट वेरिफिकेशन पेपर ऑडिट ट्रेल मशीन (वीवीपैट) का उपयोग किया गया। मतदान के लिए 24,689 बूथ बनाए गए। पहली बार दिव्यांगों के लिए सुगम और महिलाओं के लिए सखी जैसे प्रयोग किए गए। इसके अलावा राज्य में हो रहे मतदान की डिजिटल मैपिंग भी की गई।
यह भी पढ़ें |
गुजरात चुनाव: मतदान स्थल से डाइनामाइट न्यूज की LIVE रिपोर्टिंग, जाने ताजा हालात
यह भी पढ़े: चुनावी यात्रा पर डाइनामाइट न्यूज पहुंचा गुजरात, सूरत में बेरोजगारी बड़ा मुद्दा
मतदान आज सुबह ठीक आठ बजे शुरू हुआ। वोटिंग के दौरान यहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई। चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात थे। दूसरे और अंतिम चरण का मतदान 14 दिसंबर को होगा और मतगणना 18 दिसंबर को होगी।
यह भी पढ़े: गुजरात चुनाव: मतदान स्थल से डाइनामाइट न्यूज की LIVE रिपोर्टिंग, जाने ताजा हालात
गुजरात में आज प्रथम चरण के लिये मतदान केंद्रों के बाहर दिन भर वोटरों की लंबी कतारें रहीं। कुछ जगहों पर ईवीएम में गड़बड़ी की भी शिकायतें मिलीं, जिस वजह से मतदान बाधित हुआ। चुनाव आयोग ने इन शिकायतों को नकार दिया। गुजरात प्रधानमंत्री मोदी का गृह राज्य भी है। पीएम मोदी ने यहां जमकर प्रचार किया है। कांग्रेस ने भी गुजरात चुनाव के लिये एड़ी-चोटी का जोर लगा रखा है।
यह भी पढ़ें |
गुजरात चुनाव: डाइनामाइट न्यूज को वोटरों ने बताया, किस आधार पर दिये उन्होंने वोट
यह भी पढ़े: देखें गुजरात चुनाव के रंग, डाइनामाइट न्यूज की तस्वीरों के संग
प्रथम चरण में सौराष्ट्र, कच्छ व दक्षिण गुजरात समेत 19 जिलों की 89 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हुआ। कच्छ, मोरबी, जामनगर, सुरेंद्रनगर, देवभूमि द्वारका, राजकोट, बोटाद, पोरबंदर, जूनागढ़, अमरेली, गिर, सोमनाथ, भावनगर, भरूच, नर्मदा, सूरत, तापी, नवसारी, डांग और वलसाड जिले में हुए मतदान में 977 उम्मीदवार चुनाव मैदान हैं। प्रथम चरण में वोटिंग के दौरान तकरीबन 2 करोड़ 12 लाख मतदाता थे।