गुजरात चुनाव: डाइनामाइट न्यूज को वोटरों ने बताया, किस आधार पर दिये उन्होंने वोट
गुजरात चुनाव के पहले चरण के लिये 16 जिलों में आज 89 सीटों के लिये मतदाताओं में खूब जोश देखा गया। डाइनामाइट न्यूज ने भी वोटिंग के इस मौके पर विभिन्न मतदान स्थलों पर पहुंचकर वोटरों की राय जानी। जाने, वोटरों ने किस आधार पर दिये अपने वोट..