Corona Vaccine: केजरीवाल बोले- दिल्ली में पहले चरण में 51 लाख लोगों को देंगे वैक्सीन, इनको मिलेगी प्राथमिकता

डीएन ब्यूरो

दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने भी कोरोना वायरस से बचाव के लिये दिल्ली वासियों को कोरोना वैक्सीन देने की अपनी तैयारियां तेज कर दी है। पढिये, डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट

केजरीवाल ने दी सरकार की तैयारियों की जानकारी
केजरीवाल ने दी सरकार की तैयारियों की जानकारी


नई दिल्ली: दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने भी दिल्ली वासियों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये कोरोना वैक्सीन दिये जाने की अपनी तैयारियां लगभग पूरी कर ली है। गुरूवार को केजरीवाल ने कोरोना वैक्सीन देने की सरकार की योजनाओं और तैयारियों के बारे में कई अहम जानकारियां दी। केजरीवाल की अध्यक्षता में आयोजित एक बैठक में कोरोना वायरस के टीकाकरण की तैयारियों पर चर्चा करते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा दिल्ली में पहले चरण में 51 लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन दी जायेगी।

गुरूवार दोपहर को आयोजित एक वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार भी अब कोरोना वैक्सीन आने का इंतजार कर रही है, हमारी ओर से पूरी तैयारियां हो चुकी है। उन्होंने कहा कि हेल्थ केयर और फ्रंट लाइन वर्कर को पहले चरण में कोरोना टीका उपलब्ध कराया जाएगा। इसके बाद 50 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी। कुल मिलाकर 50 लाख से अधिक लोगों को प्रथम चरण टीका लगाया जाएगा।

केजरीवाल ने कहा कि वैक्सीन के लिए 3 मुख्य कैटेगिरी के लोग होंगे। इनमें 3 लाख हेल्थ केयर वर्कर, 6 लाख फ्रंट लाइन वर्कर जैसे पुलिस, सिविल डिफेंस और ऐसे लोग, जिनकी उम्र 50 साल से ज्यादा है, शामिल होंगे। कुल 51 लाख लोगों को पहले फेज में वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके लिए दिल्ली को 1 करोड़ 2 लाख वैक्सीन की ज़रूरत होगी। 

उन्होंने कहा कि दिल्ली में जल्द ही 1.15 करोड़ कोरोना वैक्सीन के डोज के स्टोरेज की व्यवस्था हो जाएगी। टीका लगाने के लिए स्टाफ का भी चयन कर लिया गया है, जिन्हें ट्रेनिंग दी जा रही है। टीका लगाने के बाद अगर किसी में दिक्कत आई तो इसका भी इंतजाम किया जा रहा है। हम केंद्र सरकार से वैक्सीन मिलने, स्टोर करने और वैक्सीन लगाने के लिए तैयार हैं। 
 










संबंधित समाचार