Bihar Election: राज्य के 16 जिलों में वोटिंग जारी, आज इन मंत्रियों और दिग्गज नेताओं का भाग्य मतपेटियों में होगा बंद

डीएन ब्यूरो

बिहार विधान सभा के लिये आज पहले चरण की वोटिंग शुरू हो चुकी है। आज की वोटिंग से राज्य के कई दिग्गज नेताओं का भाग्य का फैसला होगा। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट

मतदान के लिये कतार में खड़े वोटर्स
मतदान के लिये कतार में खड़े वोटर्स


नई दिल्ली/पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के लिये पहले चरण का मतदान आज सुबह से शुरू हो गया है। पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतारें लगी हुई है। आज राज्य के 16 जिलों की कुल 71 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है, जिससे कई दिग्गज नेताओं की किस्मत का फैसला होना है।

प्रथम चरण के मतदान से बिहार की जनता राज्य के जिन दिग्गज नेताओं के भविष्य का फैसला करेगी, उन उम्मीदवारों में आठ मंत्री सहित 952 पुरुष व 114 महिला प्रत्याशी शामिल हैं। 

आज सरकार के आठ मंत्रियों के भाग्य का फैसला भी होना है, इनमें कृषि मंत्री प्रेम कुमार, शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा, ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार, विज्ञान एवं प्रावैधिकी मंत्री जयकुमार सिंह, भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री राम नारायण मंडल, श्रम मंत्री विजय कुमार सिन्हा, खनन मंत्री बृजकिशोर बिंद, परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला शामिल हैं।  
 










संबंधित समाचार