Grenade Attack in Amritsar: अमृतसर में मंदिर के बाहर ग्रेनेड हमला, महामंडलेश्वर ने कही ये बात

अमृतसर के खंडवाला इलाके में ठाकुरद्वारा मंदिर के बाहर शुक्रवार रात ग्रेनेड हमला हुआ। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 March 2025, 12:39 PM IST
google-preferred

अमृतसर: पंजाब में अमृतसर के खंडवाला इलाके में शुक्रवार आधी रात को एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई। यहां ठाकुरद्वारा मंदिर के बाहर बाइक सवार दो युवकों ने ग्रेनेड से हमला किया।

डाइनामाइट नयूज संवाददाता के अनुसार, घटना रात करीब साढ़े 12 बजे की बताई जा रही है। हालांकि इस हमले में कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन बताया जा रहा है कि मंदिर की पहली मंजिल की दीवार, दरवाजे और कई शीशे टूट गए हैं।

घटना पर मंदिर के पुजारी का बयान

मंदिर के पुजारी मुरारी लाल शर्मा ने बताया कि रात को वह सो रहे थे, तभी अचानक उन्हें जोरदार धमाका सुनाई दिया। धमाका इतना जोरदार था कि वह तुरंत जाग गए।

मंदिर के पुजारी मुरारी लाल शर्मा ने बताया कि धमाके की वजह से मंदिर की खिड़कियां और दरवाजे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए है। 

स्थानीय लोगों का आरोप

स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस ने घटना पर चुप्पी साधे रखी और रात में ही घटनास्थल को साफ कर दिया। पुलिस ने हमले की गंभीरता को छिपाने की कोशिश की है।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि वे मामले की जांच कर रहे हैं और संदिग्धों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस अधिकारियों का दावा है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

महामंडलेश्वर महाराज ने हमले पर जताई चिंता

महामंडलेश्वर अश्नील जी महाराज ने भी इस मामले पर चिंता जताई है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में आतंकियों के हमले लगातार बढ़ रहे हैं, जिससे कानून व्यवस्था की स्थिति बहुत खराब होती जा रही है। 

उन्होंने सरकार से अपील की है कि ऐसे आतंकवादी हमलों से निपटने के लिए गंभीर कदम उठाए जाने चाहिए।