महराजगंज के पाठकों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब सभी सुविधाओं से लैस मिलेगा पुस्तकालय, डीएम-एसपी ने किया उद्घाटन

महराजगंज जिला मुख्यालय पर अब पाठकों को अब प्रत्येक विषय से संबंधित किताबों के अलावा अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी। डीएम व एसपी ने शुक्रवार को पुस्तकालय का उद्घाटन भी कर दिया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 July 2024, 5:27 PM IST
google-preferred

महराजगंज: आईआईटी की तर्ज पर अत्याधुनिक व सभी अकादमिक सुविधाओं से युक्त जिला पुस्कालय के नवीनीकरण के बाद शुक्रवार को जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने इसका उद्घाटन किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ फीता काटने के बाद मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पझा व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। जिलाधिकारी अनुनय झा ने कहा कि जनपद के विद्यार्थियों और विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के अभ्यर्थियों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर जिला राजकीय पुरस्कालय को उच्चीकृत किया गया है। आधुनिक तरीके से संचालित इस पुस्कालय में पठन-पाठन की अच्छी सुविधा मुहैया कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को सभी सुविधाएं और उपयोगी पुस्तकें व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों की सामग्री उपलब्ध करा दी गई है।

डीएम ने अपर जिलाधिकारी डा. पंकज वर्मा को निर्देशित करते हुए कहा कि अभ्युदय योजना के तहत बच्चों को समय-समय पर अपना मार्गदर्शन दें। एडीएम डा. पकंज कुमार वर्मा ने बताया कि पुस्तकालय में विद्यार्थियों के लिए वातानुकूलित वाचनालय, आरओ वाटर कूलर, स्वच्छ शौचालय, शांतिपूर्ण माहौल व विद्यार्थियों के लिए नीट, जेईई, एसएससी, सिविल सर्विसेज सहित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की पुस्तकें भी उपलब्ध रहेंगी।

इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रवण कुमार गुप्ता, अधिशासी अभियंता जल निगम आतिफ हुसैन, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद महराजगंज आलोक कुमार मिश्र, डिप्टी आरएमओ विवेक सिंह, रितेश कुमार सहित अन्य अधिकारी और पाठकगण उपस्थित रहे।

Published :