भीलवाड़ा में बहुरूपिया कलाकार जानकीलाल भांड का भव्य स्वागत, देखिये कैसे छलका कलाकार का दर्द

अंतरराष्ट्रीय बहुरूपिया कलाकार जानकीलाल भांड पदम श्री पुरस्कार पाने के बाद अपने शहर भीलवाड़ा पहुंचे तो लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 29 April 2024, 7:32 PM IST
google-preferred

भीलवाड़ा:  अंतरराष्ट्रीय बहुरूपिया कलाकार जानकीलाल भांड पदम श्री पुरस्कार पाने के बाद अपने शहर भीलवाड़ा पहुंचे तो लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया। भांड को दिल्ली में 22 अप्रैल को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा पदम श्री पुरस्कार से नवाजा गया था।

 सोमवार को जानकी लाल भांड का भीलवाड़ा पहुंचने पर भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन पर शहर वासियों ने भव्य स्वागत किया गया। भीलवाड़ा शहर में विशाल जुलूस निकालते हुए उनका भव्य स्वागत किया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में उन्होंने कहा कि आज मेरे जैसे छोटे से व्यक्ति को पद्म श्री पुरस्कार से नवाजा गया। यह मेरे लिए गौरव की बात है। इस पौराणिक काल की कला को मैं लोगों का मनोरंजन कर रहा हूं अब मेरे को राष्ट्रपति द्वारा पद्मश्री पुरस्कार से नवाजा गया। अब मैं बड़ी मेहनत के साथ इसी प्रकार लोगों का मनोरंजन करता रहूंगा।