

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को हरिद्वार के बीएचईएल मैदान में डॉ बी आर अंबेडकर महामंच द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
हरिद्वार: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को हरिद्वार के बीएचईएल मैदान में डॉ बी आर अंबेडकर महामंच द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग कर बाबा साहेब को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस भव्य आयोजन में राज्य में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू करने पर महामंच ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया और उनका भव्य स्वागत किया गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक कार्यक्रम से पहले बीएचईएल मैदान से केंद्रीय विद्यालय परिसर तक आयोजित विशाल रैली में हजारों की संख्या में लोगों ने पुष्प वर्षा कर मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर घोषणा की कि हरिद्वार में "बाबा साहब समरसता स्थल" का निर्माण किया जाएगा, जहां आने वाली पीढ़ियों को समाज सुधारकों के जीवन चरित्र और भारतीय संविधान की महत्ता से परिचित कराया जाएगा। साथ ही अनुसूचित समाज के बाहुल्य वाले क्षेत्रों में समाज सुधारकों के नाम पर बहुद्देशीय भवन बनाए जाएंगे और विभिन्न स्कूलों एवं कॉलेजों में विशेष जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने डॉ. अंबेडकर को नमन करते हुए कहा, "बाबा साहेब ने हमें समानता, समरसता और न्याय का रास्ता दिखाया। उन्होंने न केवल अपना जीवन संवारा, बल्कि करोड़ों शोषितों और वंचितों के जीवन को भी बदलने का काम किया।" उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान के निर्माण में बाबा साहेब का योगदान अमूल्य है और हर देशवासी उनके प्रति कृतज्ञ रहेगा।
मुख्यमंत्री धामी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड देश का पहला राज्य बना है, जिसने आजादी के बाद समान नागरिक संहिता लागू कर बाबा साहेब के सपनों के भारत के निर्माण की दिशा में ऐतिहासिक कदम उठाया है। उन्होंने कहा, "बाबा साहेब ने संविधान के अनुच्छेद 44 में समान नागरिक संहिता का उल्लेख कर इसे सामाजिक, कानूनी और नैतिक आवश्यकता के रूप में परिभाषित किया था।"
महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में यूसीसी को एक क्रांतिकारी कदम बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अब उत्तराखंड की मुस्लिम बहन-बेटियों को इद्दत, बहुविवाह, बाल विवाह और तीन तलाक जैसी कुरीतियों से मुक्ति मिल गई है। अब महिलाओं को उत्तराधिकार और संपत्ति के अधिकार में किसी भी प्रकार के भेदभाव का सामना नहीं करना पड़ेगा।
इस कार्यक्रम में निर्मल दास महाराज, विधायक आदेश चौहान, पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, विनोद दास, उमेश कुमार, रामपाल, जिला पंचायत अध्यक्ष शकिरण चौधरी, हरिद्वार मेयर किरण जैसल, रुड़की मेयर अनीता अग्रवाल, दर्जा मंत्री विनय रुहेला, जयपाल चौहान, देशराज कर्णवाल, बीजेपी जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा समेत अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री का उत्साह, जनता की अपार भागीदारी और बाबा साहेब के सिद्धांतों के प्रति आस्था ने कार्यक्रम को ऐतिहासिक बना दिया।
No related posts found.