Govt Jobs: केंद्र सरकार ने निकाली 10वी से लेकर ITI तक के लिए भर्ती, सेलेरी सुन उड़ जाएगे होश

सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। केंद्र सरकार ने बंपर भर्ती निकाली है, जिसके लिए 10वी से लेकर ITI पास तक आवेदन कर सकते है। पढ़िए पूरी जानकारी डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 February 2022, 6:26 PM IST
google-preferred

नई दिल्ल: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है लोगों के लिए खुशखबरी आई है। भारतीय तटरक्षक बल  ने कई विभिन्न पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। जिसके लिए योग्य उम्मीदवारों के आवेदन मांगे गए है। 

नौकरी: भारतीय तटरक्षक बल (Indian Coast Guard Vacancy 2022)

कुल पदों की संख्या: 50

पदों का विवरण

इंजन ड्राइवर: 8 

सारंग लस्कर: 3 

स्टोर कीपर ग्रेड II:4 

सिविलियन मोटर ट्रांसपोर्ट ड्राइवर: 24
 
फायरमैन: 6

आईसीई फिटर: 6 

स्प्रे पेंटर: 1 

एमटी फिटर/ एमटी टेक/ एमटी टेक: 6 

एमटीएस: 19 
शीट मेटल वर्कर: 1 

इलेक्ट्रिकल फिटर: 1 

मजदूर: 1 

आयु सीमा: 18 साल से लेकर 27 व 30 साल तक

शैक्षिक योग्यता: मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं (मैट्रिक), 12वीं (इंटरमीडिएट) और आईटीआई पास का सर्टीफिकेट

सेलेरी: 5,200 से लेकर 56,900 रूपए तक (पद के अनुसार)

अंतिम तिथि: 1 मार्च 2022

वेबसाइट: indiancoastguard.gov.in