Govt Job: रेलवे ने बड़ी संख्या में निकाली भर्ती, आवेदन प्रक्रिया जल्द होगी शुरू, जानें किन लोगों को मिलेगा मौका

डीएन ब्यूरो

रेलवे विभाग ने विभिन्न पदों पर वैकेंसी निकाली है, जिसकी आवेदन प्रक्रिया अभी तक शुरू नहीं हुई है। बाकि की डिटेल्स जानने के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

रेलवे विभाग में भर्ती
रेलवे विभाग में भर्ती


नई दिल्लीः रेलवे विभाग ने असिस्टेंट लोको पायलट के पद पर 9900 भर्तियां निकाली है, जिसकी आवेदन प्रक्रिया अभी तक जारी नहीं हुई है। इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, रेलवे विभाग इन पद पर 10 अप्रैल से भर्ती जारी करेगा जो 9 मई तक रहेगा। नौकरी की अन्य जानकारी जानने के लिए पूरी खबर पढ़ें। 

वैकेंसी डिटेल्स 
रेलवे विभाग ने मध्य रेलवे में 376 पद, पूर्व मध्य रेलवे में 700 पद, पूर्व तट रेलवे में 1461 पद, पूर्वी रेलवे में 868 पद, उत्तर मध्य रेलवे में 508 पद, पूर्वोत्तर रेलवे में 100 पद, पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे में 125 पद, उत्तर रेलवे में 521 पद, उत्तर पश्चिम रेलवे में 679 पद, दक्षिण मध्य रेलवे में 989 पद, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में 568 पद, दक्षिण पूर्व रेलवे में 921 पद, दक्षिणी रेलवे में 510 पद, पश्चिम मध्य रेलवे में 759 पद, पश्चिम रेलवे में 885 पद और मेट्रो रेलवे कोलकाता में 225 पद की भर्ती निकाली है। 

यह भी पढ़ें | Sarkari Naukri: रक्षा मंत्रालय में निकली वैकेंसी, ऑफलाइन हो रही है भर्ती, जानें नौकरी की फुल डिटेल्स

शैक्षिक योग्यता 
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का पास 10वीं पास का सर्टिफिकेट, संबंधित क्षेत्र में आईटीआई की डिग्री और इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या डिग्री होनी चाहिए। 

आयु सीमा 
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से 30 वर्ष के बीच में होनी चाहिए। वहीं, आयु की गणना 1 जुलाई 2025 से की जाएगी। 

आवेदन फीस 
सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के उम्मीदवारों के लिए फीस 500 रुपए है और अनुसूचित जाति व जनजाति, दिव्यांग और सभी महिलाओं के लिए फीस 250 रुपए है। 

यह भी पढ़ें | Govt Job: Indian Navy ने इन पदों पर निकाली वैकेंसी, आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू, जानें अप्लाई करने का सही तरीका

चयन प्रक्रिया 
उम्मीदवार का चयन सीबीटी फर्स्ट और सेकेंड एग्जाम, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जाम के आधार पर होगा। 

कैसे करें आवेदन ?
1. आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं और संबंधित लिंक पर क्लिक करें। 
2. मांगे गए डिटेल्स फील करें और डॉक्यूमेंट अपलोड करें। 
3. रजिस्ट्रेशन फीस जमा करके फॉर्म सब्मिट कर दें। इसका एक प्रिंट आउट भी निकाल कर अपने पास रख लें। 










संबंधित समाचार