Mahakumbh 2025 में राज्यपाल शिव प्रकाश शुक्ला भी लगाएंगे डुबकी, Raebareli कही ये बड़ी बात

हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रकाश शुक्ला भी प्रयागराज महाकुंभ में डुबकी लगाने जा रहे हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 January 2025, 4:20 PM IST
google-preferred

रायबरेली: हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रकाश शुक्ला भी आज प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने जा रहे हैं। इससे पहले राज्यपाल शिव प्रकाश शुक्ला शनिवार को रायबरेली एम्स में अनौपचारिक दौरे पर आए थे।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक रायबरेली एम्स में उनकी बेटी डॉक्टर प्रीति शुक्ला डेंटिस्ट विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर हैं। राज्यपाल शिव प्रकाश शुक्ला ने रात्रि विश्राम के बाद परिसर में स्थित मंदिर के दर्शन भी किये।

इससे पहले उन्होंने अयोध्या में श्री राम मंदिर व हनुमानगढ़ के दर्शन भी किए और उसके बाद वे यहां रायबरेली अपनी बेटी से मिलने आए।

राज्यपाल शिव प्रकाश शुक्ला ने कहा कि अयोध्या वे पहली बार नहीं गए हैं। उन्होंने कहा कि अयोध्या में कल एक विद्यालय का कार्यक्रम था।। इस अवसर पर मैंने हनुमान जी और भगवान श्री रामचंद्र जी के दर्शन भी कर लिए।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने उनको महाकुंभ के लिये आमंत्रित किया था। उसके लिए आज महाकुंभ में जा रहा हूं। वहां कल स्नान करके वापस चला जाऊंगा।