सिगरेट, पान मसाला पर भी प्रतिबंध लगाए सरकार: कांग्रेस

कांग्रेस ने ई-सिगरेट के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने के सरकार के फैसले के बाद आज सवाल किया कि क्या वह ई-सिगरेट की तरह परंपरागत सिगरेट और पान मसाले की बिक्री पर भी रोक लगाएगी।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 September 2019, 11:25 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: कांग्रेस ने ई-सिगरेट के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने के सरकार के फैसले के बाद आज सवाल किया कि क्या वह ई-सिगरेट की तरह परंपरागत सिगरेट और पान मसाले की बिक्री पर भी रोक लगाएगी।

यह भी पढ़ें: ई-सिगरेट, ई-हुक्का पर पूर्ण प्रतिबंध का फैसला, अध्यादेश लायेगी सरकार

 

कांग्रेस प्रवक्ता अजय माकन ने यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में इस संबंध में पूछे गये सवाल पर कहा कि ई-सिगरेट पर प्रतिबंध लगाना चाहिए लेकिन साथ ही सरकार को यह भी बताना चाहिए कि क्या वह अन्य सिगरेटों तथा पान मसाले के इस्तेमाल पर रोक लगाएगी। (वार्ता)