Government Job 2024: केंद्र सरकार के इस विभाग में निकली बंपर भर्ती, जानें कैसे करें आवेदन

राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने सहायक, स्टेनोग्राफर और यूडीसी के कुल 40 पदों पर भर्ती निकाली है और योग्य उम्मीदवारों से नामांकन मांगे हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 February 2024, 7:18 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने सहायक, स्टेनोग्राफर और यूडीसी के पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से नामांकन आमंत्रित किए हैं। विभाग सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को पूरी अधिसूचना को ध्यान से पढ़ने और जमा करने के लिए आवेदन आमंत्रित करता है।

यह भी पढ़ें: बुनियादी आतंकवादी ढांचे को नष्ट करने के लिए छापेमारी की 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार  इच्छुक अभ्यर्थी रोजगार समाचार में विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 2 महीने के भीतर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पंजीकरण प्रक्रिया 03 फरवरी, 2024 को शुरू हुई थी। यह भर्ती 40 पदों को के लिए होगी।

यह भी पढ़ें: तमिलनाडु में NIA ने की छापेमारी, LTTE को पुनर्जीवित करने के संदेह में हुई कार्रवाई 

रिक्त पदों का विवरण
1. असिस्टेंट: 7 पद
2. स्टेनोग्राफर ग्रेड I: 24 पद
3. अपर डिवीजन क्लर्क: 9 पद
4. आवेदन की तिथि: 02/04/024
5. परीक्षा तिथि: घोषित नहीं हुई

कैसे करें आवेदन

जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे  अपने फॉर्म को आनलाइन माध्यम से विभाग को भेज सकते हैं तथा शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा की जांच संबधी  जानकारी आयोग की वेबसाइट से ले सकते हैं।

पात्र अधिकारियों के नामांकन निम्नलिखित दस्तावेजों के साथ रोजगार समाचार में इस विज्ञापन के प्रकाशन की तारीख से 2 महीने के भीतर एसपी (एडमिन), एनआईए मुख्यालय, सीजीओ कॉम्प्लेक्स, लोधी रोड, नई दिल्ली- 110003 को भेजे जा सकते हैं। अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार एनआईए की आधिकारिक वेबसाइट https://www.nia.gov.in देख सकते हैं।