NIA Raid In JK: बुनियादी आतंकवादी ढांचे को नष्ट करने के लिए छापेमारी की

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने आतंकवादी गतिविधियों के वित्त पोषण और युवाओं को कट्टरपंथी बनाने में कथित रूप से शामिल तत्वों के खिलाफ अपनी कार्रवाई के तहत शनिवार को यहां छापेमारी की। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 10 February 2024, 9:31 AM IST
google-preferred

जम्मू: राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने आतंकवादी गतिविधियों के वित्त पोषण और युवाओं को कट्टरपंथी बनाने में कथित रूप से शामिल तत्वों के खिलाफ अपनी कार्रवाई के तहत शनिवार को यहां छापेमारी की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि जम्मू शहर के गुज्जर नगर और शहीदी चौक समेत विभिन्न स्थानों पर छापेमारी जारी है।

यह भी पढ़ें: ईडी ने धन शोधन से जुड़े मामले में जम्मू कश्मीर से व्यक्ति को किया गिरफ्तार

अधिकारियों ने बताया कि एक निजी स्कूल और उसके अध्यक्ष समेत तीन अधिकारियों से जुड़े परिसरों पर एनआईए के अधिकारियों ने छापा मारा।

यह भी पढ़ें: जम्मू जिले के सीमावर्ती इलाके में पलटी बस

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार  अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।

Published : 
  • 10 February 2024, 9:31 AM IST