मार्केट में आयेगा 100 रूपये का सिक्का, जानिये क्या है खासियत

डीएन ब्यूरो

दो सौ रूपये का नये नोट जारी करने के बाद सरकार ने एक और बड़ा फैसला लिया है। सरकार जल्द ही 100 का एक सिक्‍का जारी करने वाली है।

100 रूपये का सिक्का
100 रूपये का सिक्का


नई दिल्ली: दो सौ रूपये का नये नोट जारी करने के बाद सरकार ने एक और बड़ा फैसला लिया है। सरकार जल्द ही 100 और 5 रुपये का एक नया सिक्‍का जारी करने वाली है। इस बात की घोषणा वित्‍त मंत्रालय ने एक अधिसूचना में की है।

यह भी पढ़ें: बुलेट ट्रेन परियोजना से हजारों लोगों को मिलेगा रोजगारः पीयूष गोयल

100 और 5 रूपये का सिक्का

बताया जा रहा है कि सरकार यह दोनों सिक्के तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और दक्षिण भारत के सुपरस्टार रहे डा. एमजी रामचंद्रन की जन्‍म शताब्‍दी के मौके पर जारी करेगी।
जानिये क्या है सिक्के की खासियत
सौ रुपये के सिक्के का आकार 44 मिलीमीटर होगा। जिसमें चांदी, कॉपर, निकल और जिंक धातुओं का मिश्रण होगा। सिक्‍के के अगले भाग में अशोक स्‍तंभ स्तंभ बना होगा जिसके नीचे सत्यमेव जयते लिखा होगा। सौ रुपये के सिक्‍के के पीछे डा. एमजी रामचंद्रन की आकृति छपी होगी।

यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट से जेपी ग्रुप को झटका, जमा कराने होंगे 2 हजार करोड़
वहीं पांच रुपये का सिक्का 23 मिलीमीटर का होगा जिसका वजन छह ग्राम होगा। इसके अगले भाग पर अशोक स्तंभ बना होगा और नीचे सत्यमेव जयते लिखा होगा।










संबंधित समाचार