गोरखपुर: सरयू नदी में स्नान के दौरान युवक डूबा, खोज में जुटा प्रशासन

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक शख्स नदी में नहाने के दौरान डूब गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 2 May 2024, 7:04 PM IST
google-preferred

गोरखपुर: जनपद के गोला उपनगर स्थित सरयू नदी में पक्का घाट पर गुरुवार को सुबह स्नान करने गये 30 वर्षीय शख्स गहरे पानी में चला गया जिस कारण से वह डूब गया।  घटना की सूचना पाकर स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा। डूबे हुए व्यक्ति की खोज जारी है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार मामला गोला थाना क्षेत्र के ग्राम फूलपुर का है।

जानकारी के अनुसार फूलपुर निवासी अंगद पुत्र सूर्यनाथ उम्र 30 वर्ष  अपने फुफेरे भाई व उसके परिवार के साथ गोला सरयू नदी तट पर कथा कड़ाही चढ़ाने गया था। परिजन कड़ाही  चढ़ाने लगे । करीब 10 दस बजे सूर्यनाथ नदी में स्नान करने गया । अचानक उसका पैर गहरे पानी मे चले गया, जिस कारण वह नदी में डूब गया। नदी में स्नान कर रहे लोगों ने शोर मचाया लेकिन उसका कही पता नही चला। शोर सुनकर परिजन भी घटना स्थल पर पहुंचे। परिजनों ने घटना की सूचना स्थानीय प्रशासन को दी । स्थानीय प्रशासन भी घटना स्थल पर पहुचा। शव की खोज जारी है।

सूर्यनाथ के घर में उसकी पत्नी व दस  वर्ष  का एक पुत्र भी है। परिजनों का रो -रो के बुरा हाल हो गया है।

Published : 
  • 2 May 2024, 7:04 PM IST

Advertisement
Advertisement