गोरखपुर: यूपी में सूरज और सियासत का पारा पीक पर पहुंचा, 400 पार सीटों पर नेताओं ने दिखाया दमखम

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में लोकसभा चुनाव के आखरी चरण में सूरज और सियासत का पारा पीक पर पहुंचा चुका है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

यूपी में आखरी में सियासती पारा पीक पर पहुंचा
यूपी में आखरी में सियासती पारा पीक पर पहुंचा


गोरखपुर: लोकसभा चुनाव के आखरी चरण सभी पार्टी  के नेता अपना-अपना चुनावी प्रचार करने में लगे हुए हैं। गोरखपुर में सूरज और सियासत का पारा पीक पर पहुंच गया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक आज जहां गोरखपुर में सूरज का पारा पीक पर है, वही आखरी चरण के लोकसभा चुनाव में पूरे पूर्वांचल में सियासी पारा भी पीक पर है। 

इस चुनावी बिगुल में गोरखपुर में भी यह सियासी पारा का रिकॉर्ड अकड़ दिख रहा है, जिसका नजारा गोरखपुर के रोड शो के दौरान आज देखने को मिला है। 

रोड शो में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ में  सदर से बीजेपी के सांसद प्रत्याशी रवि किशन शुक्ला और महापौर मंगलेश श्रीवास्तव भी साथ रहे । 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस बार 400 पार सीटों पर विजय दिलाने के लिए पार्टी के सभी शीर्ष नेताओं और स्टार प्रचारकों ने पूरा दमखम लगा दिया हैं।










संबंधित समाचार