गोरखपुर में बड़ी वारदात: UP Board की परीक्षा देने जा रहे Student का अपहरण, जानिये पूरा अपडेट

यूपी में बोर्ड परीक्षा देने जा रहे एक छात्र के साथ सोमवार को बड़ी वारदात की खबर सामने आयी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 24 February 2025, 4:56 PM IST
google-preferred

गोरखपुर: यूपी के गोरखपुर में सोमवार को एक अपहरण की बड़ी वारदात सामने आयी है। गोला थाना क्षेत्र में सुबह हाईस्कूल की परीक्षा देने जा रहे एक छात्र को स्कार्पियो सवार बदमाशों ने अपहरण किया। बदमाशों ने उसके साथ मारपीट की और उसे में परीक्षा में जाने से भी  रोक दिया। सूचना मिलने पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर दिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जानीपुर निवासी समीर अंसारी पुत्र जान मोहम्मद आज सोमवार की सुबह किसान इंटर भूपगढ़ में हाईस्कूल का पेपर देने जा रहा था। समीर स्कूल के पास पहुँचने ही वाला था कि स्कार्पियो सवार कृष्णा यादव पुत्र रामदवन यादव अपने मित्रों के साथ उसे जबरन गाड़ी में बैठाकर बाड़ेपार बाग़ में ले गए। जहां उन्होंने समीर को बुरी तरह मारा-पीटा और उसे परीक्षा में आने से रोका। 

सूचना मिलने पर घर वालों ने तत्काल इसकी सूचना विद्यालय को दी। पीड़ित के पिता ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुए अपने पुत्र के अपहरण, मारपीट और हत्या की साजिश के तहत मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही करने की मांग की है।

कोतवाल गोला वेदप्रकाश शर्मा ने कहा कि मामला संज्ञान में है। परिजनों की तहरीर मिली हुई है। दोनों पक्षों को थाने पर बुलाकर पूछताछ हो रही है। दोनों पक्षों के बीच पहले भी तकरार हुई थी। मामला सही पाए जाने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

Published : 
  • 24 February 2025, 4:56 PM IST

Advertisement
Advertisement