Flight Services: गोरखपुर वासियों को होली पर मिली बड़ी सौगात, कल से गोरखपुर से लखनऊ के लिए नियमित उड़ान होगी शुरू

होली के मौके पर गोरखपुर वासियों को एक बड़ी सौगात मिली है। कल से अब गोरखपुर से लखनऊ के लिए नियमित उड़ान शुरू होने वाली है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 March 2021, 4:58 PM IST
google-preferred

गोरखपुरः होली के मौके पर गोरखपुर के लोगों के लिए एक अच्छी खबर आई है। कल से ही गोरखपुर से सीधे लखनऊ जाने के लिए नियमित फ्लाइट शुरू हो जाएगी। 

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसका शुभारंभ करेंगे। नई दिल्ली से गोरखपुर आने वाला एयर इंडिया का 72 सीट वाला विमान ही लखनऊ जाएगा। दिन में 11.30 बजे नई दिल्ली से उड़ान भरकर दोपहर 1.30 बजे विमान गोरखपुर पहुंचेगा। दोपहर 2.00 बजे उड़ान भरकर 3.00 बजे लखनऊ पहुंचेगा, आधे घंटे बाद वहां और फिर 4.30 बजे लखनऊ से गोरखपुर आएगा। 

विमान 9आई 9810 रोजाना 15:30 बजे लखनऊ से उड़ान भरकर 16:30 बजे गोरखपुर पहुंचेगा। इसके बाद ये उड़ान गोरखपुर से 14:00 बजे उड़ान भरकर 15:00 बजे अमौसी एयरपोर्ट में उतरेगी। इसका किराया 1901 रुपये होगा। इसकी के साथ ही गोरखपुर से अहमदाबाद के लिए फ्लाइट सेवा शुरू होने वाली है। फिलहाल इस बारे में अभी एयरपोर्ट प्रशासन ने इस संबंध में मुख्यालय को प्रस्ताव भेजा है। 12 अप्रैल से गोरखपुर से अहमदाबाद के लिए विमान सेवा की सुविधा भी उपलब्ध होगी। इसका शेड्यूल भी एयरपोर्ट अथॉरिटी ने जारी कर दिया है।