

यूपी के गोरखपुर में एसएसपी ने अपराध पर अकुंश लगाने के लिए सबसे अधिक अपराध वाले गांवों को चिह्नति किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
गोरखपुर: जिले के एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए नई रणनीति तैयार की है। एसएसपी ने 28 सबसे अधिक अपराध वाले गांवों में अपराध नियंत्रण और सुधार के लिए एक विशेष कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने गांव की अपराध रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस काम के लिए तीन एसपी को तीन दिनों का समय दिया गया है। हर गांव में अपराध के प्रकार और रोकथाम के उपायों की रिपोर्ट बनाकर एसएसपी को सौंपी जाएगी।
जानकारी के अनुसार एसएसपी ने गीडा थाना क्षेत्र के हरैया गांव में अधिकतम अपराध के मामलों को देखते हुए सभी थानों के ऐसे गांव चिह्नित करने को कहा है जहां पिछले पांच साल में सबसे अधिक मुकदमे दर्ज हुए हैं।
इसके साथ, बिना किसी केस वाले 124 गांवों की सूची भी बनाई गई है। इन गांवों में हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के सबसे अधिक गांव शामिल हैं।
एसएसपी ने जिले के 28 थानों को सिटी, नॉर्थ और उत्तरी इलाकों के आधार पर तीन सर्किल में बांटा गया है।
प्रत्येक सर्किल में सबसे ज्यादा अपराध वाले गांवों की जिम्मेदारी एसपी को दी गई है, जो इन गांवों का स्वयं निरीक्षण करेंगे। बाकी गांवों की रिपोर्ट संबंधित सीओ तैयार करेंगे।
रिपोर्ट में पांच साल में हुए अपराध, उनकी प्रवृत्ति, और अब तक की कार्रवाई की पूरी जानकारी शामिल होगी।
एसएसपी ने बताया कि कम अपराध वाले गांवों के नागरिकों को प्रोत्साहित किया जाएगा, जबकि अधिक अपराध वाले गांवों में सुधार और रोकथाम के लिए विशेष तैनाती और रणनीति बनाई जाएगी।
गौरव ग्रोवर ने कहा कि इस रिपोर्ट के आधार पर अपराध रोकथाम के उपाय लागू किए जाएंगे।