Gorakhpur News: होली- रमजान में नहीं चलेगी गुंडागर्दी! गोरखपुर में किए जा रहे हैं ये तगड़े इंतजाम

होली का पर्व नजदीक आ रहा है। ऐसे में सीएम योगी गोरखपुर को लेकर एक्शन मोड़ में है। इस दिन गुंड़ागर्दी ना हो उसके लिए पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 9 March 2025, 2:30 PM IST
google-preferred

गोरखपुर: होली और रमजान को देखते हुए गोरखपुर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। होली पर 14 मार्च को सीएम योगी आदित्यनाथ का परंपरागत जुलूस निकाला जाएगा, जबकि अलविदा की नमाज के बाद ईद मनाई जाएगी। इन त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए गोरखपुर पुलिस पूरी तरह सतर्क है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर के निर्देश पर सुरक्षा की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

लोगों से सहयोग की अपील

शांति बैठकें और सख्त चेतावनी थानों पर शांति बैठकें आयोजित कर लोगों से सहयोग की अपील की गई है, साथ ही उपद्रवी तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है। पुलिस ने साफ कर दिया है कि किसी भी तरह की गड़बड़ी या विवाद होने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस की संवेदनशील इलाकों पर नजर

क्षेत्राधिकारी कोतवाली ओमकार दत्त तिवारी के नेतृत्व में राजघाट थाना प्रभारी सदानंद सिन्हा, कोतवाली निरीक्षक छत्रपाल सिंह और तिवारीपुर थाना प्रभारी पंकज गुप्ता ने भारी पुलिस बल के साथ घंटाघर चौराहा से मदरसा चौराहा, रहमत नगर, घासीकटरा, जाफरा बाजार, बेनीगंज, अलीनगर, बक्शीपुर, नखास चौराहा, रेती चौराहा तक पैदल मार्च किया। इस दौरान पुलिस ने दुकानदारों, राहगीरों और स्थानीय लोगों से बातचीत की और कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।

भड़काऊ पोस्ट पर होगी कार्रवाई

पुलिस अधिकारियों ने साफ कर दिया है कि सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की भड़काऊ या आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने जनता से अपील की है कि त्योहारों के दौरान किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि या विवाद होने पर तत्काल सूचना दें।

गोरखपुर पुलिस लगातार गश्त कर रही है और संवेदनशील इलाकों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। हर गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जा रही है, ताकि सभी त्यौहार शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाए जा सकें।

Published :