गोरखपुर: महिला सुरक्षा को मजबूत करने के लिए नया ऐप लॉन्च, पढ़े ऐप की खासियत

गोरखपुर पुलिस ने महिला सुरक्षा को और मजबूत बनाने के लिए एक नया मोबाइल ऐप लॉन्च किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 December 2024, 9:34 AM IST
google-preferred

गोरखपुर: जनपद में पुलिस ने महिला सुरक्षा को और मजबूत बनाने के लिए एक नया मोबाइल ऐप लॉन्च किया है। यह ऐप जिले की सभी महिला बीट कर्मचारियों के लिए बनाया गया है, जिसके माध्यम से उनके दैनिक कार्यों की निगरानी की जाएगी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस अधीक्षक अपराध की अध्यक्षता में आयोजित एक गोष्ठी में इस ऐप के बारे में विस्तार से बताया गया। इस ऐप के माध्यम से महिला अपराध पीड़ितों को तुरंत मदद मिल सकेगी। इसके अलावा, महिला बीट कर्मचारियों के बीट क्षेत्रों का विवरण थाना और चौकी पर प्रदर्शित किया जाएगा ताकि लोग आसानी से उन तक पहुंच सकें।

गोष्ठी में महिला बीट कर्मचारियों को अपने बीट क्षेत्रों में नियमित रूप से भ्रमण करने और पीड़ित महिलाओं को काउंसलिंग प्रदान करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही, उन्हें स्कूलों, कॉलेजों और बाजारों में जाकर महिलाओं के सुरक्षा और सशक्तिकरण के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए कहा गया।