गोरखपुर: ग्राम विकास अधिकारी की बड़ी लापरवाही, परवान चढ़ी तीन लड़कियों की शादी

उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना सामूहिक विवाह कार्यक्रम ग्राम विकास अधिकारियों की लापरवाही के कारण प्रभावित हो रही है। खजनी ब्लॉक के ग्राम सभा रामपुर पान्डेय में रहने वाली तीन लड़कियों की शादी मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत होनी थी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 6 December 2024, 6:57 PM IST
google-preferred

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना सामूहिक विवाह कार्यक्रम ग्राम विकास अधिकारियों की लापरवाही के कारण प्रभावित हो रही है। खजनी ब्लॉक के ग्राम सभा रामपुर पान्डेय में रहने वाली तीन लड़कियों की शादी मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत होनी थी। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पीड़ित परिवारों ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटियों की शादी के लिए योजना के तहत आवेदन किया था। लेकिन ग्राम विकास अधिकारी ने यह कहकर इन आवेदनों को खारिज कर दिया कि इन लड़कियों की शादी पहले ही हो चुकी है। इस झूठे आख्या के कारण तीनों बहनों का विवाह टूट गया और वे इस महत्वपूर्ण सरकारी योजना का लाभ लेने से वंचित रह गईं।

ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम विकास अधिकारी की इस लापरवाही से गरीब परिवारों की आशाओं पर पानी फिर गया है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि इस मामले की जांच की जाए और दोषी अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए साथ ही पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाया जाए।

दरअसल यह मामला एक बार फिर सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही चुनौतियों को उजागर करता है। ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले गरीब परिवारों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए, लेकिन अधिकारियों की लापरवाही के कारण उन्हें अक्सर मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।

क्या बोले अधिकारी

मामले को लेकर ग्राम विकास अधिकारी शतीस यादव से पूछा गया तो उन्होंने बताया रिपोर्ट जो लगाना था लग गया है। पुन आवेदन कर रिपोर्ट लगा दी जाएगी। सवाल यह पैदा होता है, जिम्मेदार अधिकारी की लापरवाही से गरीब की शादी टूट गई ,जो परिवार पर चुनौती बन जा रही है। परिवार मानसिक पीड़ा से जूझ रहा है ।

Published : 
  • 6 December 2024, 6:57 PM IST

Advertisement
Advertisement