Murder In Gorakhpur: गोरखपुर में बदमाशों का तांडव, महिला की धारदार हथियार से हत्या, बेटी मिली खून से लथपथ

गोरखपुर में शनिवार की रात बदमाशों ने एक महिला की बेरहमी से हत्या कर दी। उसकी बेटी भी गंभीर रूप से घायल है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 30 March 2025, 11:17 AM IST
google-preferred

गोरखपुर: जनपद में शनिवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है। इस घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है। यहां बदमाशों ने एक महिला की बेरहमी से हत्या कर दी और उसकी 13 साल की मासूम बेटी पर भी जानलेवा हमला किया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक यह घटना के चौरीचौरा क्षेत्र के शिवपुर गांव की है। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है।

जानकारी के मुताबिक शिवपुर गांव की पूनम निषाद (45) शनिवार रात को अपने घर में थीं। रात करीब 1:45 बजे बदमाशों ने उसके घर पर धावा बोला। धारदार हथियार से पूनम पर हमला किया गया।

बदमाशों के हमले से पूनम खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़ी। बड़ी बेटी खुशबू (20) उस वक्त घर में मौजूद थी, लेकिन हमलावरों ने उसे एक कमरे में बंद कर दिया।

किसी तरह खुद को आजाद कर खुशबू ने पुलिस को सूचना दी, मगर तब तक उसकी मां दुनिया छोड़ चुकी थी।

पूनम के साथ उसकी बेटी अनुष्का (13) भी बदमाशों के कहर से बच नहीं सकी। पूनम की चीखें हमेशा के लिए खामोश हो गईं और उसकी छोटी बेटी जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है।

दहशत में डूबा गांव

डाइनामाइट न्यूज संवादाता अनुसार घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पूनम का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, जबकि गंभीर रूप से घायल अनुष्का को बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। डॉक्टर उसकी जिंदगी बचाने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं। खुशबू, जो अपनी मां और बहन पर हुए इस जुल्म की गवाह बनी, सदमे में है।

अभी तक हमलावरों की पहचान नहीं कर सकी, लेकिन उसकी आंखों में मां को खोने का दर्द और बहन को बचाने की उम्मीद साफ झलक रही है। गांव में सन्नाटा पसरा है, हर कोई इस बर्बरता से सहमा हुआ है। 

चौरीचौरा थाना प्रभारी निरीक्षक राहुल शुक्ला ने बताया कि यह हत्या बेहद क्रूर तरीके से की गई है। पुलिस हर पहलू की पड़ताल कर रही है।इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, वहीं पड़ोसियों और रिश्तेदारों से पूछताछ जारी है। अनुष्का के होश में आने का इंतजार है, ताकि उसके बयान से कोई सुराग मिल सके।

पुलिस ने हमलावरों को जल्द पकड़ने का भरोसा जताया है।