सावधान! गोरखपुर में बैंक खाते से इस तरह गायब हुए पैसे, जानिये हैरान करने वाला मामला

डीएन ब्यूरो

गोरखपुर में खाते से पैसे ग़ायब होने का एक अलग तरह का मामला सामने आया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

पीड़ित खाताधारक
पीड़ित खाताधारक


गोरखपुर:  जनपद के बेलघाट क्षेत्र ग्राम सभा पिपरसंडी निवासी परमिला देवी, पत्नी रामशंकर, के यूपी बड़ौदा ग्रामीण बैंक, कुरी बाजार स्थित बचत खाते से अनधिकृत रूप से ₹1,03,925 की निकासी कर ली गई। इस घटना से गरीब खाताधारक और उनका परिवार सदमे में है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबित कुछ दिनों पूर्व जरूरत पड़ने पर परमिला देवी जब बैंक से पैसा निकालने पहुंचीं, तो शाखा कर्मियों ने खाते में अपर्याप्त बैलेंस होने की जानकारी दी। इसके बाद पासबुक अपडेट कराने पर पता चला कि अलग-अलग तिथियों में ₹1,03,925 की निकासी की जा चुकी है।

नहीं था ATM या चेकबुक

गौर करने वाली बात यह है कि परमिला देवी अशिक्षित हैं और उनके पास न तो एटीएम कार्ड है, न ही चेकबुक। बावजूद इसके उनके खाते से इतनी बड़ी रकम कैसे निकाली गई, यह बैंकिंग प्रणाली की गंभीर चूक को दर्शाता है।

यह भी पढ़ें | गोरखपुर में इनामी मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार, जानिये पूरा अपराधनामा

बैंक और पुलिस से की शिकायत

घटना की जानकारी मिलते ही परमिला देवी ने बैंक शाखा प्रबंधक और पुलिस चौकी, कुरी बाजार में लिखित शिकायत दर्ज कराई। बैंक द्वारा दिए गए ट्रांजैक्शन विवरण में नकदी निकासी विभिन्न निजी बैंकों से हुई, और वह भी अन्य जिलों व प्रदेशों से।

न्याय की गुहार 

परमिला देवी और उनका परिवार अपनी खून-पसीने की कमाई गवांकर बदहवास हैं। उनका रो-रोकर बुरा हाल है और वे अब शासन-प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रही हैं। उन्होंने बैंक से अपने पैसे वापस दिलाने की अपील की है और इस मामले की गहन जांच की मांग की है।

यह भी पढ़ें | Gorakhpur News: घायलों की मदद करना पड़ा महंगा, मुकदमा दर्ज, जानिये ये हैरान करने वाला मामला

क्या बैंक उठाएगा कोई ठोस कदम?

अब देखने वाली बात यह होगी कि बैंक और पुलिस प्रशासन इस मामले को कितनी गंभीरता से लेते हैं और क्या परमिला देवी को उनका गाढ़ी कमाई का पैसा वापस मिल पाएगा?










संबंधित समाचार