Accident In Gorakhpur: गोरखपुर में शव वाहन और ट्रेलर के बीच भीषण टक्कर, दो की मौत, आधा दर्जन घायल

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां शव वाहन और ट्रेलर की भीषण टक्कर हो गई, इस घटना में दो लोगों की मौत और आधा दर्जन लोगों के घायल होने की सूचना है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी रिपोर्ट

Updated : 30 March 2025, 9:28 AM IST
google-preferred

गोरखपुर: जनपद के बड़हलगंज थाना क्षेत्र के गायघाट के पास रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। बड़हलगंज से देवरिया की ओर जा रही एक शव वाहन और ट्रेलर के बीच जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 5-6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

डाइनामाइट न्यूज संवादाता अनुसार, हादसा सुबह करीब 6:00 बजे हुआ, जब तेज गति से जा रहा शव वाहन अचानक ट्रेलर से भिड़ गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहन के परखच्चे उड़ गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल अस्पताल भेजा गया। मृतकों की शिनाख्त की जा रही है।

एसएचओ बढहलगंज ने बताया 2 लोगो की मौके पर मौत हुई है, फिलहाल नाम पता जानकारी हासिल की जा रही है , घायलों को इलाज के लिए भेज दिया गया गया ,शव की शिनाख्त के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है ।

पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और घायलों का इलाज जारी है। हादसे की खबर से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई।

 

Published : 
  • 30 March 2025, 9:28 AM IST

Advertisement
Advertisement