Gorakhpur: खजनी क्षेत्र में ईंट भट्ठे पर भीषण हादसा, आग में झुलसे दो मजदूर

गोरखपुर के खजनी क्षेत्र में ईंट भट्ठे पर भीषण हादसा हो गया। ईंट भट्ठे में आग लगाने गए मजदूर जल गए। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 February 2025, 4:21 PM IST
google-preferred

खजनी: खजनी क्षेत्र के एक ईंट भट्ठे पर शुक्रवार की देर शाम भीषण हादसा हो गया। आग लगाने के दौरान दो मजदूर आग की चपेट में आ गए, जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई। मुरली सरोज (50 वर्ष) निवासी ढरौना, थाना सुरापान नगर, प्रतापगढ़ और विकास (25 वर्ष) निवासी रानीगंज, थाना सुपानगर, जनपद प्रतापगढ़ के रहने वाले थे। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार, शुक्रवार की शाम मजदूर मुरली सरोज और विकास भट्ठे में आग लगाने गए थे। अचानक आग की लपटों से दोनों मजदूर घिर गए और गंभीर रूप से झुलस गए। भट्ठा संचालक ने आनन-फानन में दोनों मजदूरों को कटघर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बता दें कि यह ईंट भट्ठा खजनी क्षेत्र के महिलावर में स्थित है, जो बांसगांव थाना के हनहीं निवासी बलवंत सिंह का है। 

सूचना मिलने पर खजनी पुलिस मौके पर पहुंची और आज शनिवार शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उक्त मामले में एसएचओ अर्चना सिंह ने बताया कि घटना शुक्रवार बीते शाम की है, सूचना मिलते ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया गया है ,घटना की जांच की जा रही है ।