गोरखपुर: धमकी भरी कॉल के बाद गोरखनाथ मंदिर में कड़ी सुरक्षा, अलर्ट जारी, जानिये पूरा मामला

सीएम योगी के गृहजनपद गोरखपुर शहर समेत गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। धमकी के मद्देनजर यहां कड़े सुरक्षा के प्रबंध किये गये हैं। जानिये, क्या है पूरा मामला..

Updated : 13 June 2020, 11:42 AM IST
google-preferred

लखनऊ/गोरखपुर: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को पिछले कुछ दिनों से लगातार धमकी मिल रही है। शुक्रवार को भी सीएम के सरकारी आवास को बम से उड़ाने की धमकी दिये जाने का एक मामला सामने आया था। इस धमकी के बाद सीएम योगी के गृह जनपद गोरखपुर में भी उनके गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा बढ़ा दिया गया है। मंदिर में आने-जाने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। मंदिर की सुरक्षा के लिये पुलिस द्वारा कड़े इंतजाम किये गये हैं।

सीएम योगी को शुक्रवार से पहले भी एक ऐसी दी धमकी मिली थी, जिसमें पुलिस ने मुंबई के एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक को इस धमकी के ऐवज में बड़ी रकम देने का लालाच दिया गया था। शुक्रवार को फिर से एक कॉल सेंटर से योगी के आवास को उड़ाने की धमकी दी गयी थी। जिसके बाद से यूपी     पुलिस और लोकल खुफिया एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है। गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा को भी बढा दिया गया है।

मंदिर परिसर समेत इसके आसपास के क्षेत्रों में पुलिस द्वारा सुरक्षा के चाक चौंबद प्रबंध किये गये हैं। हर संदिग्ध व्यक्ति और गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। मंदिर में आने वाले लोगों की जांच को बढा दिया गया है। सीसीटीवी कैमरों समेत अन्य तकनीक के जरिये भी चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है। शुक्रवार की शाम को भी पुलिस द्वारा एहतियातन शहर में वाहनों की चेकिंग की गई और कुछ संदिग्ध लोगों से पूछताछ की गयी।
 

Published : 
  • 13 June 2020, 11:42 AM IST