Gorakhpur: गोरखपुर SSP ने 4 बदमाशों पर किया इनाम घोषित

एसएसपी गोरखपुर ने फरार चल रहे 4 बदमाशों पर इनाम घोषित किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 21 October 2024, 12:00 PM IST
google-preferred

गोरखपुर: जनपद में लंबे समय से फरार (Absconding) चल रहे चार बदमाशों (Criminals ) की गिरफ्तारी (Arrest) के लिए एसएसपी (SSP) ने इनाम (Reward) घोषित किया है। ये अपराधी झंगहा, गीडा, शाहपुर और सिकरीगंज थाने से वांछित चल रहे थे। इसमें से दो गैर जनपद देवरिया और लखनऊ जिले के रहने वाले हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर ने  इन फरार चल रहे कुल 04 अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु पुरस्कार घोषित किया गया है जिनका विवरण निम्नवत है-

4 बदमाश इनामी घोषित

एसएसपी ने झंगहा थाने से पशु क्रूरता अधिनियम में फरार चल रहे अपराधी "हासिम उर्फ भगेलू पुत्र हनीफ अंसारी निवासी कर्बला वार्ड नं0- 01 मझौली राज थाना सलेमपुर जनपद देवरिया" की गिरफ्तारी हेतु 15 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया है।

गीडा थाने में दर्ज गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहे अपराधी "रंजीत पाल पुत्र शत्रुधन पाल उर्फ शवोहन पाल निवासी कलिन्दीपाल रायबरेली रोड उतरठिया उत्तरी लखनऊ जनपद लखनऊ" की गिरफ्तारी हेतु 10 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया है ।

शाहपुर थाना में  दर्ज एक्ट में फरार चल रहे अपराधी अमन बेग पुत्र स्व0 मिर्जा अफताब आलम निवासी तुर्कमानपुर (कुर्सी फैक्ट्री के सामने ) थाना राजघाट जनपद गोरखपुर की गिरफ्तारी हेतु 05 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया है।

सिकरीगंज थाना में  दर्ज 12 पासपोर्ट अधिनियम में फरार चल रहे अपराधी मनोज कुमार दूबे पुत्र संकटा प्रसाद दूबे निवासी किन्नूभार थाना सिकरीगंज जनपद गोरखपुर की गिरफ्तारी हेतु 05 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया है ।

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/

Published : 
  • 21 October 2024, 12:00 PM IST