Gorakhpur: पशु चिकित्सकों की गलत दवा से 4 दर्जन भेड़ों की मौत, पशुपालकों में कोहराम

डीएन ब्यूरो

यूपी के गोरखपुर में गलत दवा के सेवन से चार दर्जन भेड़ें काल के गाल में समा गयी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

गोरखपुर में गलत दवा से चार दर्जन भेड़ों की मौत
गोरखपुर में गलत दवा से चार दर्जन भेड़ों की मौत


गोरखपुर: जनपद के गोला थाना क्षेत्र के परसा उर्फ अगलहवा और ऊंचगांव में पशु चिकित्सक द्वारा दी गई गलत दवा से करीब चार दर्जन भेड़ें मौत के मुंह में चली गई। भेंड़ पालकों ने थाने में तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पशुधन के नुकसान से पशुपालक हताश है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला गोरखपुर जनपद के दक्षिणांचल क्षेत्र गोला बाजार के ऊंचागांव अमलहवा का है। 

पशु पालकों का आरोप है कि दवा पिलाने के बाद से ही भेड़ें तड़प-तड़प कर मरने लगीं। जानवरों की हाल देख पशु पालकों में हड़कंप मच गया। 

यह भी पढ़ें | Gorakhpur: कंप्यूटर सेंटर का ताला तोड़कर लाखों का माल उ़ड़ाया

गलत दवा से गई भेड़ों की मौत

भेंड़ पालक चंद्रभान ने बताया कि उन्होंने अपनी डेढ़ सौ भेड़ों को पशु चिकित्सक को दिखाया था। चिकित्सक ने सभी भेड़ों को पिलाने के लिए तरल दवा दी थी, जिसके बाद से उनकी भेड़ें मरने लगीं। 

ऊंचगांव के राजाराम ने भी बताया कि उन्होंने अपनी भेड़ों को दवा पिलाने के बाद 24 भेड़ें खो दी हैं और 13 की हालत गंभीर है।

मौके पर पहुंचे पशु चिकित्सक डॉ. बीएन त्रिपाठी ने बताया कि जो पशु जीवित हैं उनका इलाज किया जा रहा है और मृत भेड़ों के मौत की वजहों की जांच की जा रही है। भेंड़ पालकों ने थाने में तहरीर देकर जांच की मांग की है। 

यह भी पढ़ें | गोरखपुर: शौच के लिए निकले युवक की गड्ढे में गिरने से मौत

पशु उपचिकत्साधिकारी डॉ बीएन त्रिपाठी ने बताया कि दवा ओभर डोज के वजह से मौत हुई है ,फिलहाल जांच पड़ताल किया जा रहा है ।

थानाध्यक्ष वेदप्रकाश शर्मा ने बताया कि मामले में चिकित्सक से पत्राचार किया गया है और पीएम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
 










संबंधित समाचार