गोरखपुर: फेसबुक पर हुए विवाद को लेकर चली गोली, एक युवक गिरफ्तार

जिले के गोरखनाथ थाना क्षेत्र के अहमद नगर चकसा हुसैन नूरी मस्जिद के पास युवक पर पांच बदमाशों ने गोली चलाई। गोली चलाने के बाद भाग रहे बदमाशों में से एक को भीड़ ने पकड़कर जमकर पिटाई की। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है। बताया जा रहा है जिस पर गोली चलाई गई उससे कुछ लोगों का फेसबुक विवाद है।

Updated : 15 June 2019, 7:34 PM IST
google-preferred

गोरखपुर: गोरखपुर के गोरखनाथ थाना क्षेत्र के अहमद नगर चकसा हुसैन नूरी मस्जिद के पास फेसबुक विवाद में एक युवक पर पांच बदमाशों ने गोली चलाई। गोली चलाकर भागे बदमाशों में से एक को स्‍थानीय लोगों ने पकड़कर जमकर पीटा। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है।

यह भी पढ़ें: दरिंदगी की शिकार हुई 7 साल की मासूम, रेप के बाद गला दबाकर हत्या

बताया जा रहा है मामला फेसबुक पर किसी तरह का विवाद हो गया था। फेसबुक पर पोस्‍ट पर कमेंट संबंधी कुछ मामला था जिसे लेकर कुछ कहासुनी हुई थी। जिसके बाद युवकों ने यह कदम उठा लिया। 

यह भी पढ़ें: पूर्व एमएलसी और प्रख्‍यात बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. वाईडी सिंह का निधन

घटना की सूचना पर स्‍थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने गोली मारने आए बदमाशों के साथी को कब्‍जे में ले लिया है। उसके साथ बहुत अधिक मारपीट की गई है। रिपोर्ट दर्ज होने की खबर लिखे जाने तक पुष्टि नहीं हो पाई है। 

यह भी पढ़ें: गोरखपुर को नए एयरपोर्ट और अंतरराष्‍ट्रीय बस अड्डे की जल्‍द मिलेगी सौगात

Published : 
  • 15 June 2019, 7:34 PM IST

Related News

No related posts found.