

गोरखपुर गिडा थाना क्षेत्र में गुरुवार की देर रात पटाका कारोबारी पर जनलेवा हमले का मामला सामने आया हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
गोरखपुर: जनपद के गिडा थाना क्षेत्र सरैया इलाके में गुरुवार की देर रात पटाका कारोबारी पर जनलेवा हमले का मामला सामने आया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार यह हमला अज्ञात लोगों द्वारा हमले किए जाने की बात सामने आ रही हैं।
हमले मे कारोबारी का बेटा और कर्मचारी घायल है, गोदाम से चोरी की सूचना पर मौके पर पटाखा कारोबारी गोदाम पहुंचा था, जहां चोरी के माल के साथ दो युवक पकड़े गए थे। पटाखा कारोबारी पर अज्ञात लोगों ने हमला करके आरोपियों को छुड़ा लिया गया। अज्ञात हमलावरों ने जानलेवा हमला करके पटाखा कारोबारी, बेटे और कर्मचारी को घायल कर दिया। वर्ष 2019 से सील पटाखा गोदाम से लगातार चोरी हो रही है, स्थानीय ग्रामीणों पर चोरी किए जाने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल कारोबारी के बयान के आधार पर पुलिस पूरे मामले की जांच में पुलिस जुटी गई है।