Gorakhpur: मृतक के पिता की तहरीर पर सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज

कुशीनगर के पिपरही निवासी अरविंद की मौत के मामले में पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 October 2024, 4:45 PM IST
google-preferred

गोरखपुर: कुशीनगर (Kushinagar) के पिपरही निवासी अरविंद की मौत के मामले में मृतक के पिता पारस की तहरीर पर झंगहा पुलिस (Jhangaha Police) ने सात लोगों के खिलाफ केस (Case) दर्ज किया है। इसके साथ ही दो अभियुक्तों को हिरासत (Custody) में लिया गया है।

अरविंद के पिता ने तहरीर में लिखी ये बात

मृतक के पिता पारस ने पुलिस को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया कि उनका पुत्र अरविंद 11 अक्टूबर को अपने बहन के यहां जाने के लिए लगभग 9 बजे रात को निकला था, जहां पलिपा पावर हाऊस के गोल बनाकर बैठे हरपुर निवासी युवकों ने जान से मारने की नियत से मारा पीटा। जिसके बाद उनके पुत्र की मौत हो गई। 

क्या बोलें पुलिस क्षेत्राधिकारी 

इस संबंध में पुलिस क्षेत्राधिकारी चौरीचौरा अनुराग सिंह ने डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को बताया कि 11 अक्टूबर की रात्रि में पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि पलिपा गांव‌ के पास किसी लड़के को कुछ लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने अरविंद को एम्बुलेंस से हॉस्पिटल भिजवाया।

अरविंद पिपरही गांव थाना अहिरौली जनपद कुशीनगर का निवासी था, जो अपने महिला मित्र के साथ रात में अपने बहन के घर के लिए निकला था। रास्ते में जाते वक्त नई बाजार में कुछ लड़कों के साथ उसकी ओवरटेकिंग को लेकर कहासुनी हुई। जिसके बाद अरविंद को रास्ते में रोकने के बाद विवाद बढ़ गया और फिर मारपीट हुई। ऐसे में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

परिजनों से तहरीर प्राप्त कर मुकदमा पंजीकृत किया गया है, जिसमें दो अभियुक्तों को हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है और जल्द ही अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/