Gorakhpur: हर्ष फायरिंग में चली गोली, मजदूर घायल

डीएन ब्यूरो

यूपी के गोरखपुर में बुधवार की रात हर्ष हर्ष फायरिंग में गोली चलने की घटना सामने आयी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

हर्ष फायरिंग मजदूर घायल
हर्ष फायरिंग मजदूर घायल


गोरखपुर: जनपद की सैनिक कुंज कालोनी में बुधवार की रात तिलक समारोह (Tilak ceremony) में आए कुछ युवकों ने पिस्टल व तमंचा से हर्ष फायरिंग (Harsh Firing) की। फायरिंग के दौरान एक गोली टेंट व्यवसायी के मजदूर (Labour) के हाथ में लग गई। सूचना पर एम्स थाना पुलिस ने घायल (Injured) को बीआरडी मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। घटना के बाद मौके पर भगदड़ मच गई। फायरिंग कर रहे दोनों युवक मौके से फरार हो गए। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला सैनिक कुंज कालोनी (Sainik Kunj Colony) का है। 

तिलक समारोह में हर्ष फायरिंग

जानकारी के अनुसार सैनिक कुंज निवासी दीपक सिंह के घर बुधवार को तिलक समारोह था। शाहपुर के बशारतपुर निवासी टेंट व्यवसायी विशाल कुमार ने टेंट लगाने के साथ ही डेकोरेशन का काम भी किया था। बुधवार रात करीब 11:45 बजे तिलक समारोह में पहुंचे रामगढ़ताल थाना क्षेत्र के इंदिरानगर में रहने वाले प्रशांत यादव व उसके साथी राहुल यादव ने पिस्टल से हवाई फायरिंग शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें | Gorakhpur: कंप्यूटर सेंटर का ताला तोड़कर लाखों का माल उ़ड़ाया

इसी दौरान एक गोली टेंट व्यवसायी के कर्मचारी चिलुआताल के नकहा नंबर एक में रहने वाले विनोद कुमार के बाएं कंधे में  लग गई। जिससे वह जमीन पर गिर पड़ा। चीख पुकार सुनकर पहुंचे साथियों ने डायल 112 पर फोन कर गोली लगने की जानकारी पुलिस को दी। 

पुलिस के पहुंचने से पहले ही फायरिंग कर रहे दोनों युवक फरार हो गए।

पुलिस का बयान

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: गोरखपुर में SSP ने तीन पुलिसकर्मियों पर लिया बड़ा एक्शन

मामले को लेकर एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि बीआरडी मेडिकल कालेज में भर्ती विनोद की स्थिति गंभीर है। टेंट व्यवसायी विशाल कुमार की तहरीर पर हत्या की कोशिश करने का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। पूछताछ के लिए कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है।










संबंधित समाचार