

बिहार से दिल्ली जा रही बस और ट्रक में गोरखपुर के सहजनवा में टक्कर हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
गोरखपुर: जनपद के सहजनवा में सोमवार और मंगलवार की गरमियानी रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। बिहार से दिल्ली जा रही एक बस ने रोड कट पर खड़े एक DCM में पीछे से टक्कर मार दी। इस भीषण टक्कर में DCM पलट गया और बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के समय बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। हादसे में करीब 13 लोग घायल हुए हैं।
स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद खतरे से बाहर बताया जा रहा है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार DCM चालक गाजीपुर का रहने वाला है और वह मिर्जापुर से मटर लेकर सिद्धार्थनगर जा रहा था। सहजनवा के रोड कट पर गाड़ी मोड़ते समय पीछे से तेज रफ्तार बस ने उसे टक्कर मार दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।
घायलों की हर संभव मदद
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है। प्रशासन ने घायलों के परिजनों को सूचित कर दिया है और उन्हें हर संभव मदद पहुंचाई जा रही है।
यह हादसा एक बार फिर सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता जताता है। ऐसे हादसों को रोकने के लिए सभी को यातायात नियमों का पालन करना चाहिए।