तेंदुहानी गांव में दो पक्षों में हिंसक झड़प, आधा दर्जन से अधिक घायल

गोरखपुर: मामूली विवाद ने लिया हिंसक रूप, दोनों पक्षों में ईंट-पत्थर चलने से आधा दर्जन लोग घायल,पढिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 April 2025, 11:30 AM IST
google-preferred

गोरखपुर : गोरखपुर जिले के गोला थाना क्षेत्र के तेंदुहानी गांव में शनिवार की देर शाम एक पुराने विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। यह विवाद गगहा थाना क्षेत्र के नर्रे गांव निवासी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुवास मौर्य और चौकीदार भीम के बीच हुआ। शुक्रवार को शुरू हुई कहासुनी शनिवार को हिंसक झड़प में बदल गई, जिसमें दोनों पक्षों में लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर चले। इस मारपीट में दोनों पक्षों के आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार,  मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुक्रवार को प्रधान प्रतिनिधि सुवास मौर्य के घर पर निर्माण कार्य चल रहा था। इसी दौरान मजदूरी कर रहे चौकीदार भीम पुत्र अवतार से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। आरोप है कि विवाद बढ़ने पर सुवास पक्ष के लोगों ने भीम की पिटाई कर दी। भीम ने इस घटना की शिकायत गगहा थाने में दर्ज कराई थी। शिकायत के बाद पुलिस ने सुवास को थाने बुलाया, लेकिन वह नहीं आया।

शनिवार शाम को मामला तब और गंभीर हो गया, जब भीम पक्ष का एक युवक गांव की दुकान पर चाय पीने गया था। वहां सुवास पक्ष के लोगों ने उसे लाठी-डंडों से पीट दिया। घटना की सूचना मिलते ही भीम पक्ष के अन्य लोग मौके पर पहुंच गए और देखते ही देखते दोनों पक्षों में हिंसक झड़प शुरू हो गई। लाठी-डंडों के साथ ही ईंट-पत्थर भी चलने लगे, जिससे कई लोग घायल हो गए। घायलों में प्रधान प्रतिनिधि सुवास मौर्य, उनकी पत्नी व ग्राम प्रधान सुधा देवी, बेटा शिवम, बेटी अंशु व अंजलि शामिल हैं।

वहीं भीम व उसका साथी इंद्रजीत भी घायल हुए हैं। सुवास की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। सुवास पक्ष का आरोप है कि भीम व उसके साथियों ने जबरन घर में घुसकर मारपीट व लूट की घटना को अंजाम दिया और फरार हो गए। हालांकि अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से थाने में लिखित शिकायत नहीं दी गई है। फिलहाल पुलिस दोनों पक्षों के आरोपों की जांच कर रही है और इलाके में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।