गोरखपुर: पुरानी रंजिश बनी खूनी संघर्ष का कारण, महिला व पुत्र पर लाठी-डंडों से हमला, मुकदमा दर्ज
गोला थाना क्षेत्र के लकुड़ी निस्फी राय गांव में पुरानी रंजिश के चलते मारपीट की एक बड़ी घटना सामने आई है, जिसमें महिला पूनम देवी और उनके पुत्र अनिकेत को लाठी-डंडों से पीटा गया। घटना के संबंध में पूनम देवी ने गोला थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस ने तत्काल संज्ञान लेते हुए तीन नामजद समेत कई अज्ञात के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।