गोंडा में घाघरा का जलस्तर खतरे के ऊपर, भिखारीपुर व एल्गिन बांध में कटान, कई गांव और लोग संकट में

डीएन ब्यूरो

नेपाल से पानी छोड़े जाने के कारण घाघरा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है, जिससे कई गांवों और लोगों के सामने नया संकट खड़ा हो गया है। डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट..

गांव के किनारे पहुंचा नदी का कटान
गांव के किनारे पहुंचा नदी का कटान


गोंडा: नेपाल से पानी छोड़े जाने के कारण घाघरा नदी विकराल रूप लेती जा रही है। जलस्तर बढ़ने से कई गांवों के सामने नया संकट खड़ा हो गया है। भिखारीपुर व एल्गिन बांध का कटान लगातार बढ रहा है और इनके कुछ पानी में समाते जा रहे हैं। घाघरा खतरे के निशान से 61 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है।

नेपाल से पानी छोड़े जाने के कारण यह संकट पैदा हुआ है। बताया जाता है कि नेपाल द्वारा 3.50 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है, जिससे जलस्तर बढ़ रहा है। बांध के कुछ हिस्से पानी में समाते जा रहे हैं।  भिखारीपुर बांध में कटान से लोगों में सबसे ज्यादा दहशत देखने को मिल रही है।

जानकारी के मुताबिक यहां बनी सिंचाई विभाग की सुरक्षा दीवार भी जलस्तर बढ़ने से लापता हो गयी है। बांध कटने पर 2 तहसीलों में सबसे ज्यादा आफत आ सकती है।

नेपाल द्वारा और पानी छोड़े जाने की आशंका जतायी जा रही है। जिससे 2 दिन के भीतर पानी बड़ी तबाही मचा सकता है। 

फिलहाल घाघरा खतरे के निशान से 61 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है। सूचना के बाद सरकारी विभाग अब अलर्ट मोड पर आ गये है और लगातार बढ़ते जलस्तर पर नजर रखी जा रही है। साथ ही राहत के जरूरी कार्य करने में विभाग जुट गया है। 
 










संबंधित समाचार