गोंडा पुलिस ने ढहाई भाजपा सभासद के घर की बाउंड्री, सपा कार्यकर्ता की बांके से काटकर हुई थी निर्मम हत्‍या

डीएन ब्यूरो

सपा कार्यकर्ता ओम प्रकाश सिंह की हत्या के मामले में वारदात के चौथे दिन एक्शन में स्थानीय पुलिस दिखाई दी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

गोंडा पुलिस ने ढहाई भाजपा सभासद के घर की बाउंड्री
गोंडा पुलिस ने ढहाई भाजपा सभासद के घर की बाउंड्री


गोंडा: सपा कार्यकर्ता ओम प्रकाश सिंह की हत्या के मामले में स्थानीय पुलिस ने कार्रवाई की है। सोमवार देर रात पुलिस ने बुलडोजर लगाकर आरोपी भाजपा सभासद उदयभान सिंह उर्फ लल्लन सिंह के मकान की बाउंड्री वॉल को ढहा दिया। इसके साथ ही आरोपी सभासद का ट्रैक्टर और बाइक भी पुलिस थाने खींचकर ले गई है।

इस कार्यवाही के कुछ देर बाद ही पुलिस की हत्यारोपी से मुठभेड़ हो गई और मुठभेड़ में हत्या के आरोपी रोहित सिंह को गोली लग गई। घटना का मुख्य आरोपी उदयभान उर्फ लल्लन सिंह अब भी पुलिस की पकड से दूर है। करनैलगंज विधानसभा के स्थानीय भाजपा विधायक अजय सिंह के हस्तक्षेप और मुख्यमंत्री योगी और डीजीपी की वार्ता के बाद परसपुर पुलिस हरकत में आई। इसके बाद आनन-फानन में यह कदम उठाया गया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार चार दिन पहले जिले के परसपुर थानाक्षेत्र के राजाटोला मोहल्ले में पुरानी रंजिश में भारतीय जनता पार्टी के सभासद उदयभान सिंह उर्फ लल्लन सिंह, उनके बेटों और साथी रोहित सिंह उर्फ बाबा ने मिलकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता ओम प्रकाश सिंह की नृशंस हत्या कर दी थी। 

इसमें ओम प्रकाश पर धारदार हथियार से हमला कर हाथ-पैर काटने के साथ जीभ को भी काट दी गई। इसी के बाद लगातार समाजवादी पार्टी के लोग पीड़ित के घर पहुंच रहे थे और उनको आश्वासन देने के साथ ही पुलिस प्रशासन और सत्तापक्ष पर सवाल खड़ा कर रहे थे।

इन्हीं सारी घेराबंदी और उठते सुलगते सवालों के बीच करनैलगंज विधानसभा के स्थानीय भाजपा विधायक अजय सिंह ने इस मामले में सीएम योगी और प्रदेश के डीजीपी से बात की। इसी हस्तक्षेप के बाद एक्शन में आई स्थानीय परसपुर पुलिस ने आनन-फानन में घटना के चार दिन बाद कार्यवाही करते हुए मामले में वांछित पांचवे आरोपी को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है।

गोंडा एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि आरोपी अभियुक्त रोहित सिंह उर्फ बाबा को भौरीगंज मोड़ के पास से पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से एक अवैध तमंचा और कुछ कारतूस और बिना नम्बर प्लेट की मोटर साईकिल बरामद की गई है। एसपी ने यह भी बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला कि अभियुक्त उदयभान सिंह उर्फ लल्लन और मृतक ओम प्रकाश ने 2023 में सभासद का चुनाव लड़ा था।

चुनाव के बाद इन दोनों के बीच मारपीट हुई थी। उसी चुनावी रंजिश के चलते अभियुक्त उदयभान सिंह उर्फ लल्लन सिंह ने अपने बेटों और रोहित सिंह उर्फ बाबा के साथ मिलकर साजिश रचकर इस घटना को अंजाम दी थी। फिलहाल इस दुर्दांत हत्या के चार दिन बाद भी पुलिस के हाथ मुख्य आरोपी के गिरेबान से दूर हैं। लेकिन पुलिस के इस एक्‍शन पर भी सवाल उठ रहे हैं। विपक्ष का पूछना है कि भाजपा विधायक के हस्तक्षेप के बाद आरोपी की बाउंड्री वॉल गिरा देना और मात्र एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लेना क्‍या काफी है।










संबंधित समाचार