

सोना की कीमत में लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। देश की राजधानी दिल्ली में गोल्ड की कीमतों में गिरावट आ गई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में लगातार तीसरे दिन सोने की दामों में गिरावट आई है। इसकी वजह कहीं न कहीं अमेरिका के टैरिफ लगाने से ट्रेड वॅार भी माना जा रहा है।अंतरराष्ट्रीय बाजार दरें, आयात शुल्क, टैक्स और विनिमय दरों में उतार-चढ़ाव मुख्य रूप से भारत में सोने की कीमतों को प्रभावित करते हैं। साथ में, ये कारक पूरे देश में दैनिक सोने की दरों को निर्धारित करते हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, सोने-चांदी की कीमतों में भी गिरावट जारी है। 24 कैरेट वाले सोने की कीमत मंगलवार को पिछले बंद भाव 89085 रुपये के मुकाबले घटकर 88550 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। जबकि चांदी की कीमत पिछले बंद भाव 90392 रुपये के मुकाबले घटकर 90363 किलो रह गई। आज बुधवार को बाजार ओपन होने तक यही भाव रहेगा।
भारत में, सोना सांस्कृतिक और वित्तीय रूप से बहुत महत्वपूर्ण है। यह एक पसंदीदा निवेश विकल्प है और उत्सवों, विशेष रूप से शादियों और त्योहारों के लिए महत्वपूर्ण है। लगातार बदलती बाजार स्थितियों के साथ, निवेशक और व्यापारी उतार-चढ़ाव पर बारीकी से नजर रखते हैं।