Glyphosate Ban: केंद्र सरकार ने ग्लाइफोसेट खरपतवार नाशक के प्रयोग पर लगाया प्रतिबंध

सरकार ने घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देने के मकसद से 1,289 रुपये प्रति किलो से कम कीमत वाले खरपतवारनाशक -ग्लूफोसिनेट टेक्निकल- के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 January 2024, 5:42 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: सरकार ने घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देने के मकसद से 1,289 रुपये प्रति किलो से कम कीमत वाले खरपतवारनाशक -ग्लूफोसिनेट टेक्निकल- के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया है।

ग्लूफोसिनेट एक प्रकार का खरपतवारनाशक है। इसका उपयोग खेतों में खरपतवार को नियंत्रित करने के लिए किया जाता है।

यह भी पढ़ें: कांग्रेस ने विजयन सरकार पर साधा निशाना,जानिए क्या कहा

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार विदेश व्यापार महानिदेशालय ने अधिसूचना में कहा, ‘‘ग्लूफोसिनेट टेक्निकल की आयात नीति को मुक्त से निषेध श्रेणी में किया गया है। हालांकि, यदि लागत, बीमा, माल ढुलाई मूल्य 1,289 रुपये प्रति किलोग्राम से अधिक है, तो आयात पहले की तरह मुक्त होगा।’’

यह भी पढ़ें: कृषि क्षेत्र में बिजली की खपत बढ़ी, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

महानिदेशालय ने कहा कि आदेश 25 जनवरी, 2024 से प्रभावी हो गया है।