कांग्रेस ने विजयन सरकार पर साधा निशाना,जानिए क्या कहा

डीएन ब्यूरो

विपक्षी दल कांग्रेस ने केरल में एक दिव्यांग व्यक्ति की मौत के लिए मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेतृत्व वाली वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) सरकार की बुधवार को आलोचना की और आरोप लगाया कि कई महीनों तक दिव्यांगता पेंशन नहीं मिलने के कारण उन्होंने आत्महत्या कर ली। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

विपक्ष के नेता वीडी सतीशन
विपक्ष के नेता वीडी सतीशन


पलक्कड़:  विपक्षी दल कांग्रेस ने केरल में एक दिव्यांग व्यक्ति की मौत के लिए मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेतृत्व वाली वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) सरकार की बुधवार को आलोचना की और आरोप लगाया कि कई महीनों तक दिव्यांगता पेंशन नहीं मिलने के कारण उन्होंने आत्महत्या कर ली।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार विधानसभा में विपक्ष के नेता वी. डी. सतीशन ने कोझिकोड के चककिट्टापारा के रहने वाले दिव्यांग व्यक्ति की आत्महत्या को ‘दुखद’ करार देते हुए आरोप लगाया कि केरल में लाखों लोगों को अपनी सामाजिक सुरक्षा पेंशन और अन्य लाभ नहीं मिल रहे हैं।

यह भी पढ़ें: कांग्रेस ने भाजपा पर लगाया आरोप,भारत जोड़ो न्याय यात्रा रोकने का किया प्रयास 

उन्होंने यहां पत्रकारों से कहा कि लोगों के लिए अपनी जरूरी दवाएं खरीदना और राज्य में गरिमापूर्ण ढंग से जीवन जीना मुश्किल हो रहा है।

पुलिस ने कहा था कि ऐसा बताया जा रहा है कि 77 वर्षीय जोसेफ ने स्थानीय पंचायत को एक पत्र दिया था जिसमें कहा गया था कि अगर उन्हें दिव्यांगता पेंशन नहीं मिली तो वह आत्महत्या कर लेंगे।

यह भी पढ़ें: महराजगंज समेत जानिये फरेंदा, निचलौल, नौतनवां में कब पहुंचेगी कांग्रेस की भारत जोडो न्याय यात्रा

पुलिस ने बताया था कि जोसेफ मंगलवार को मृत पाये गये थे।

विपक्ष के नेता ने आरोप लगाया, ‘‘सत्ता का अहंकार और कुप्रबंधन पिनराई विजयन सरकार की पहचान है।’’

उन्होंने इडुक्की की रहने वाली उस बुजुर्ग महिला का भी उदाहरण दिया, जो सामाजिक सुरक्षा पेंशन न मिलने के विरोध में कटोरा लेकर भीख मांगने के लिए सड़कों पर उतर गई थी।

उन्होंने कहा कि केरल ‘‘विकराल स्थिति’’ की ओर बढ़ रहा है क्योंकि सभी विकास गतिविधियां और सामाजिक कल्याण परियोजनाएं रुकी हुई हैं। उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में राज्य में चार धान किसानों ने आत्महत्या की है।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि केरल में सुशासन की जगह ‘कुप्रशासन’ ने ले ली है, जो राज्य में आत्महत्याओं का कारण है।

चककिट्टापारा पंचायत के एक पूर्व सदस्य ने बताया कि जोसेफ की एक बेटी है, जो दिव्यांग है।

पंचायत ने कथित तौर पर दावा किया कि यह नहीं कहा जा सकता कि बुजुर्ग व्यक्ति ने दिव्यांग पेंशन नहीं मिलने के कारण यह कदम उठाया।

इस बीच, पुलिस ने कहा कि उसने घटना के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।










संबंधित समाचार