WhatsApp का बड़ा अपडेट: कॉलिंग और चैटिंग के अनुभव को बनाया और स्मार्ट; जानें क्या है खास
WhatsApp ने अपने यूजर्स के लिए कॉलिंग, चैटिंग, स्टेटस और चैनल में कई नए फीचर्स पेश किए हैं। अब मिस्ड कॉल पर तुरंत वॉइस या वीडियो नोट भेजा जा सकता है, फोटो एनिमेशन और इंटरएक्टिव स्टिकर की सुविधा भी उपलब्ध है। ये अपडेट यूजर्स के डिजिटल और सोशल अनुभव को और रोचक और स्मार्ट बनाएंगे।