ट्रंप ने स्टील और एल्युमीनियम आयात पर 25% टैरिफ लगाया, जानें किन देशों पर पड़ेगा असर

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रेड पॉलिसी में उठाया बड़ा कदम। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 11 February 2025, 10:57 AM IST
google-preferred

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को सभी स्टील और एल्युमीनियम आयात पर 25% टैरिफ लगा दिया। जिससे कई देशों के लिए छूट और शुल्क-मुक्त कोटा समाप्त हो गया। 

ट्रंप ने अमेरिका में स्टील और एल्युमीनियम आयात पर टैरिफ बढ़ा दिया, जिससे कनाडा, मैक्सिको, ब्राज़ील और अन्य जैसे प्रमुख देशों के लिए छूट और शुल्क-मुक्त कोटा समाप्त हो गया। इस कदम से कई मोर्चों पर व्यापार युद्ध का जोखिम बढ़ सकता है।

ट्रंप ने एल्युमीनियम आयात पर टैरिफ दर को 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 25 प्रतिशत करने की घोषणा पर हस्ताक्षर किए, जिसे उन्होंने 2018 में अपने पहले राष्ट्रपति पद पर लागू किया था, जिसे पूर्व राष्ट्रपति जो बिडेन ने जारी रखा, जिसके परिणामस्वरूप अमेरिकी आयातक अन्य स्रोतों की ओर चले गए।

राष्ट्रपति ने कहा, "हमारे महान उद्योगों के लिए अमेरिका में वापस आने का समय आ गया है।"

Published : 
  • 11 February 2025, 10:57 AM IST

Advertisement
Advertisement