

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के नए गवर्नर संजय मल्होत्रा ने अपनी पहली ही पॉलिसी में ब्याज दरों में राहत का बड़ा ऐलान कर दिया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया रेपो रेट को लेकर बड़ा ऐलान किया है। लगातार 11 बार ब्याज दरों को पॉज रखने के बाद आरबीआई ने 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती कर दी है। रेपो रेट में ये कटौती पांच साल के बाद देखने को मिली है, इस कटौती के बाद अब रेपो रेट 6.25% हो गया है।
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के नए गवर्नर संजय मल्होत्रा ने अपनी पहली ही पॉलिसी में ब्याज दरों में बड़ी राहत दे दी है। गवर्नर संजय मल्होत्रा ने कहा कि रिजर्व बैंक और MPC व्यापक आर्थिक परिणामों में सुधार जारी रखेंगे।