Budget 2025: बजट घोषणा से पहले खुशखबरी, LPG कमर्शियल सिलेंडर पर मिली बड़ी राहत

आज देश का बजट 2025 की घोषणा की जाएगी। वहीं इससे पहले जनता को इस महंगाई से राहत मिली है। डाइनामाइट न्यूज़ में जानिए अपडेट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 February 2025, 9:11 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: आज बजट का दिन और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सुबह 11 बजे संसद में इसे पेश करेंगी। इससे पहले ही ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने LPG कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में कटौती का तोहफा दिया है। बता दें, बजट से पहले सरकारी तेल कंपनियों ने लोगों को बड़ी राहत दी है। 1 फरवरी से एलपीजी सिलेंडर के दामों में कटौती की गई है।

एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में कटोती

शनिवार को जब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश का बजट पेश करने वाली हैं, उससे पहले उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर आई है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में 7 रुपये की कमी की है। इस बदलाव के बाद, दिल्ली में 19 किलो का कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर अब 1797 रुपये में उपलब्ध होगा। हालांकि, घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है और वह स्थिर बनी हुई है।

1 अगस्त 2024 से कोई बदलाव नहीं

घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में 1 अगस्त 2024 से अब तक कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली में 14 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 803 रुपये, कोलकाता में 829 रुपये, मुंबई में 802.50 रुपये और चेन्नई में 818.50 रुपये बनी हुई है।

19 किलो के कमर्शियल गैस सिलेंडर पर राहत

2025 में यह एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में दूसरी कटौती है। साल के पहले दिन भी 19 किलो के कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में कटौती की गई थी। दिल्ली में इसकी कीमत 1804 रुपये से घटकर 1818.50 रुपये हो गई थी, और मुंबई में 15 रुपये की कमी आई थी, जिससे कीमत 1771 रुपये से घटकर 1756 रुपये हो गई थी।