Raebareli में मालगाड़ी के सामने कूदी युवती, स्टेशन पर मचा हड़कंप
रायबरेली के बछरावां थाना क्षेत्र में एक युवती ने ट्रेन के सामने छलांग लगा दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

रायबरेली: थाना बछरावां क्षेत्र में लखनऊ रायबरेली रेल खंड पर बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पटेल नगर कॉलोनी के पास एक अज्ञात युवती ने मालगाड़ी के सामने कूद कर जान दे दी। मृतक युवती की उम्र लगभग 22 साल बताई गई है।
यह भी पढ़ें |
रायबरेली में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने घाटों पर लगाई आस्था की डुबकी
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की युवती रेल पटरी के किनारे चल रही थी। लखनऊ से रायबरेली जा रही मालगाड़ी के नजदीक आते ही वह अचानक ट्रक पर खड़ी हो गई। इसी दौरान ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया।
थाना अध्यक्ष पंकज त्यागी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस युवती की पहचान के लिए आसपास के इलाके में पूछताछ कर रही है।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर: इथोपिया टीम ने ली अमृत योजना के तहत बनी एफएसटीपी की जानकारी