गाजीपुर: यूपी पुलिस का दारोगा रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, जानिये एंटी करप्शन टीम का पूरा एक्शन
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जनपद में तैनात एक उपनिरीक्षक को एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
गाजीपुर: जनपद के सादात थाने में तैनात उपनिरीक्षक मंगलवार को 25000 रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा गया। एंटी करप्शन टीम वाराणसी ने यूपी पुलिस के एसआई को गिरफ्तार किया, जिसके बाद पूरे थाने में हड़कंप मच गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक गिरफ्तार किये गये दरोगा के साथ ही थाना अध्यक्ष सादात आलोक त्रिपाठी के खिलाफ थाना बहरियाबाद में एंटी करप्शन की टीम ने तहरीर दी। इस कार्रवाई के बाद से ही पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
यह भी पढ़ें |
गाजीपुर: अपने ही थाने में दरोगा रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला
एंटी करप्शन टीम के टीम प्रभारी अजीत कुमार सिंह ने बताया कि सादात थाना में तैनात उप निरीक्षक आफताब अहमद निवासी सरैया सिकंदरपुर थाना चुनार जनपद मिर्जापुर द्वारा पीड़ित संजय यादव जिनका वाहन स्विफ्ट वीडीआई जो 23 फरवरी को लावारिस हालत में दाखिल किया गया था। उसको रिलीज करने हेतु एसडीएम के यहां आख्या भेजने के लिये 25000 रुपये की रिश्वत की मांग थाना अध्यक्ष सादात आलोक त्रिपाठी की मिलीभगत से मांगी थी।
इस शिकायत पर मंगलवार को 25000 रुपये की रिश्वत लेते हुए आफताब अहमद को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। इसको लेकर विधिक कार्रवाई के लिए थाना बहरियाबाद में उप निरीक्षक आफताब अहमद एवं थाना अध्यक्ष आलोक त्रिपाठी के विरुद्ध अभियुक्त पंजीकृत कराया गया है।
यह भी पढ़ें |
गाजीपुर: पुलिस ने किया अवैध शराब फैक्टी का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार