Ghazipur: गाजीपुर में राकेश टिकैत ने ज्वलंत मुद्दों पर दिया तीखा जवाब, जानिए क्या बोले

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में बुधवार को किसान नेता राकेश टिकैत ने मीडिया के सवालों के जवाब में बड़ा खुलासा किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



गाजीपुर: उत्तर प्रदेश में किसानों की लड़ाई लड़ने वाले भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता और किसान नेता राकेश टिकैत ने बुधवार को गाजीपुर के कासिमाबाद इलाके में आयोजित कार्यक्रम में कई तीखे सवालों का बेबाकी से जवाब दिया।

यह भी पढ़ें: बजट पर किसान नेता राकेश टिकैत का आया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार किसान आंदोलन को लेकर राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार ने कुछ लोगों को तोड़कर अलग से आंदोलन कराया जो पंजाब के किसानों और सिखों को प्रभावित कर सके। उनका कहना है कि उस आंदोलन में सरकार के लोग शामिल है। सरकार किसानों में फूट डालने का काम कर रही है।

चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने पर टिकैत ने कहा कि चौधरी चरण सिंह जी को भारत रत्न दस वर्ष पहले देना चाहिए था। क्योंकि उनके जूनियरों को पहले ही यह सम्मान मिल चुका है। ऐसा लगता है इसमें कहीं ना कहीं वोट की राजनीति है।

मुख्तार अंसारी को जेल में जहर देकर मारने के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जनता जनार्दन है। जनता की आवाज मैं सच्चाई होती है।

यह भी पढ़ें: नोएडा में किसानों के प्रदर्शन को लेकर जानिये क्या बोलें राकेश टिकैत 

किसानों की मांग को लेकर उन्होंने कहा कि अभी गेहूं के रेट बढ़ रहे हैं और सरकार शिकंजा कस रही है कि उसे क्रय केंद्र पर बेचो। किसान बेचेगा लेकिन इसके लिए सरकार उन्हें इंसेंटिव  दे क्योंकि किसान से ही सरकार, अधिकारी और व्यापारी लूट करते हैं। बिहार में मंडी व्यवस्था बंद कर दी गई है, वहां बाजार समिति है। बिहार में सरकार ने मंडी को पूरी तरह से बंद कर दिया। सरकारें पूरे भारत को भी लेबर देश बनाना चाहती है। 

आम चुनाव में समर्थन को लेकर टिकैत ने साफ करते हुए कहा कि वह ना ही इंडिया गठबंधन के साथ है और ना ही एनडीए गठबंधन के साथ। हम किसानों के साथ हैं।

उन्होंने कहा किसान आंदोलन में हमारे समर्थन में दोनों पार्टियों के लोग शामिल थे। वह वोट किसी को भी देते हैं लेकिन आंदोलन में हमारे साथ होते हैं यदि किसानों का फायदा होगा तो यह बीजेपी का खेत है या कांग्रेस का खेत है तो उन्हें कम या अधिक लाभ नही मिलेगा । 

इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार चाहे जिसकी भी हो किसान विरोधी पॉलिसी होगी तो वह सरकार किसान विरोधी  होगी। हम किसी भी सरकार की गलत नीतियों का विरोध करते रहेंगे।










संबंधित समाचार