Ghazipur: बसपा ने गाजीपुर सीट से अपने प्रत्याशी का किया ऐलान, जानिए कौन है उम्मीदवार

बहुजन समाज पार्टी ने यूपी की गाजीपुर सीट से अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 14 April 2024, 4:44 PM IST
google-preferred

गाजीपुर: लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपने अपने प्रत्याशियों का की घोषणा कर रही हैं । गाजीपुर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी ने अपने प्रत्याशी अफजाल अंसारी और भारतीय जनता पार्टी ने अपने प्रत्याशी पारस राय को चुनाव मैदान में उतारा हैं। तो वहीं आज बसपा ने भी आज रविवार को अंबेडकर जयंती के अवसर पर अपने चुनावी उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार मुख्य सेक्टर प्रभारी वाराणसी मंडल विनोद बागड़ी ने उमेश सिंह को गाजीपुर लोकसभा से बसपा प्रत्याशी होने की घोषणा की।  

इस दौरान उमेश सिंह ने सपा और भाजपा प्रत्याशी पर वार करते हुए कहा कि दोनों माफिया है। एक नकल माफिया है तो दूसरा असल माफिया है।

बसपा प्रत्याशी उमेश सिंह ने कहा कि गाजीपुर वीरो की धरती रही है क्रांतिकारियों का जिला रहा है। यहां कलम के सिपाही पैदा हुए हैं। लेकिन दुर्भाग्य रहा कि जनपद कुछ दिन माफियाओं के चंगुल में रहा।

उन्होंने आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी से भी माफिया और भारतीय जनता पार्टी से भी माफिया है कोई नकल माफिया है तो कोई असल में माफिया है ऐसे में गजानन ही रक्षा करेंगे नकल और असल माफिया है।

इस दौरान उन्होंने अफजाल अंसारी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कुछ दिन पहले अपने से प्रचार कराया जा रहा था कि वह मसीहा है लेकिन मसीहा गायब हो गया और गरीब का गरीब वही रहा हमने तो उन्हें भगाया भी नहीं और छोडा भी नहीं संसद से भी इस्तीफा नहीं दिया ऐसे में जनता अपना सांसद चुनती है।

मुख्तार अंसारी की मौत के बाद मुस्लिम वोटर के रुख पर उन्होंने कहा कि जो इस दुनिया में नहीं रहा उसके प्रति हमारी संवेदना है। उनके बारे में अगर कोई सवाल ना करें तो बेहतर है।

Published : 
  • 14 April 2024, 4:44 PM IST